रघुपुर में बादल फटने से कई फसलें हुई तबाह
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के येलो अलर्ट के बीच भारी नुकसान हुआ है। कुल्लू के रघुपुर में गुरुवार को फिर बादल फटा। इससे दो पुलिया, एक दर्जन पैदल रास्ते बह गए और कई फसलें तबाह हुई हैं। गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे बाह्य सराज की रघुपुर घाटी की फनौटी पंचायत में बादल फटने से भारी तबाही मची। घाटी में एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी घटना है। रघुपुर घाटी के आसपास हुई मूसलाधार बारिश के दौरान बादल फटने से बालागाड़ खड्ड में भारी बाढ़ आ गई। लगौटी स्कूल के पास खड्ड में स्कूली बच्चों की सुविधा के लिए बनाईं दो पुलियां और एक दर्जन पैदल रास्ते बह गए हैं। पिछली बार के मुकाबले बाढ़ का मलबा चार गुना अधिक आया। सेब, मटर, मक्की व राजमा के खेत भी बह गए। मटर और आलू की फसल मंडियों तक पहुंचाने की चिंता किसानों को सताने लगी है। इससे पहले 22 सितंबर को बादल फटने से किसान-बागवानों को भारी नुकसान हुआ था।