अगले महीने ऑफलाइन कक्षाओं पर फैसला लेगा केंद्रीय विवि
जम्मू-कश्मीर। सरकारी आदेश के बाद भी जम्मू विश्वविद्यालय, क्लस्टर विश्वविद्यालय और केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में अभी तक छात्रों और शोधार्थियों के लिए ऑफलाइन कक्षाओं का फैसला नहीं लिया जा सका। सिर्फ स्कास्ट में यूजी के तीसरे और चौथे सेमेस्टर के छात्रों और शोधार्थियों की ऑफलाइन कक्षाएं ली जा रही हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालय अगले माह ऑफलाइन कक्षाओं पर फैसला ले सकता है। स्कॉस्ट विश्वविद्यालय के डॉ. अमरेश ने बताया कि यूजी, पीजी और पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया जारी है। प्रवेश खत्म होने के बाद सभी वैक्सीनेटेड छात्रों और शोधार्थियों के सर्टिफिकेट चेक करके ही विश्वविद्यालय में आने दिया जाएगा। विश्वविद्यालय ने पहले ही सभी छात्रों के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य बताई है। निर्देश है कि जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं लगाई, उन्हें विश्वविद्यालय में ऑफलाइन कक्षाओं के लिए प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हालांकि आज सभी छात्र, शोधार्थी और स्टाफ सौ प्रतिशत वैक्सीनेटड हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में कक्षाएं ऑनलाइन मोड से चली रही हैं। यूजी इंटीग्रेटेड पहले सेेमेस्टर और पीजी पहले सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है। उसके बाद ही छात्रों को ऑफलाइन कक्षाओं के लिए बुलाया जा सकता है।
केंद्रीय विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. रसाल सिंह ने बताया कि विभागाध्यक्ष शोधार्थियों को जरूरी काम से विश्वविद्यालय में बुला सकते हैं। शोधार्थी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पुस्तकालय और प्रयोगशाला का उपयोग कर सकते हैं। यूजी, पीजी के छात्रों की पढ़ाई पहले की तरह ऑनलाइन चल रही है। अगले माह विश्वविद्यालय के सक्षम अधिकारी ऑफलाइन कक्षाओं के बारे में फैसला लेंगे।