नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में लंबे समय से जारी सैन्य गतिरोध को खत्म करने के लिए भारत व चीन के बीच वार्ता का 13वां दौर अगले सप्ताह होने की संभावना है। इसमें वास्तविक नियंत्रण रेखा के समीप बचे ठिकानों से भी सेना को हटाने पर विचार होगा। दिल्ली में केंद्र सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने 13वें दौर की सैन्य वार्ता के लिए नोट्स का आदान-प्रदान किया है। इसमें पूर्वी लद्दाख के उन इलाकों से सेना हटाने पर विचार होगा, जहां अब भी दोनों देशों की सेना तैनात है। सैन्य सूत्रों ने बताया कि इस कमांडर स्तरीय वार्ता के दौरान हॉट स्प्रिंग्स व कुछ अन्य क्षेत्रों से सेना वापस बुलाने पर चर्चा होगी। वार्ता का समय व स्थान अगले तीन चार दिनों में तय होने की उम्मीद है। यह अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में होने की उम्मीद है।