अंतरिक्ष में पहली बार होगी फिल्म की शूटिंग…
दुनिया। अंतरिक्ष में पहली बार एक कुत्ता भेजने से लेकर पहले पुरुष और पहली महिला तक, रूस (तब सोवियत संघ) ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में लंबे समय तक अमेरिका पर बड़ी बढ़त बनाए रखी। अब रूस का वही सुनहरा दौर फिर से वापस आता दिख रहा है। दरअसल रूस पहली बार एक फिल्म की शूटिंग के लिए क्रू को अंतरिक्ष में भेजने वाला है। फिल्म के क्रू को आज शाम को ही स्पेसशिप के जरिए अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। इसे कजाखस्तान के कॉस्मोड्रोम से भेजा जाएगा। इस मिशन में फिल्म की अभिनेत्री, निर्देशक और दोनों के लिए एक प्रोफेशनल एस्ट्रोनॉट गाइड को भेजा जाएगा। यह लोग फिल्म के लिए अंतरिक्ष में सीन्स की शूटिंग करेंगे। रूस की यह फिल्म अंतरिक्ष में शूट की गई पहली फीचर पिल्म होगी। एमएस-19 स्पेसक्राफ्ट लॉन्चिंग के तीन घंटे बाद भारतीय समयानुसार शाम 5.40 बजे इन तीन क्रू सदस्यों को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर उतरेगा।