जम्मू-कश्मीर। प्रदेश में नर्सिंग क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए संभाग स्तर पर पांच नए बीएससी नर्सिंग (बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग) कॉलेज खोले जा रहे हैं। पहले चरण में जम्मू संभाग के अखनूर, रियासी, उधमपुर, डोडा और किश्तवाड़ के लिए केंद्र सरकार ने डेवलपमेंट ऑफ नर्सिंग योजना के तहत जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) को अपग्रेड करके बीएससी नर्सिंग कॉलेज खोलने की मंजूरी दे दी है। प्रत्येक कॉलेज के लिए 6 करोड़ का प्रावधान रखा गया है, जिसमें पहली किस्त के रूप में आधी राशि मंजूर की गई है। बीएससी कॉलेजों के लिए जम्मू विश्वविद्यालय से मान्यता भी मिल गई है, जिससे इसी अकादमिक सत्र से सेशन शुरू करने की योजना है। सूत्रों के अनुसार अखनूर बीएससी नर्सिंग कॉलेज के लिए 40 सीटें रखी गई हैं, इसी तरह उधमपुर के लिए 60, रियासी के लिए 40, डोडा के लिए 40 और किश्तवाड़ के लिए 30 सीटें रखी गई हैं। प्रत्येक पाठ्यक्रम में चार साल का बीएससी नर्सिंग कोर्स करवाया जाएगा। संभाग के कठुआ जिले में बीएससी नर्सिंग कालेज के लिए मान्यता प्रक्रिया लंबित है। कश्मीर संभाग में बडगाम, सोपोर, पुलवामा, कुलगाम, शोपियां में निरीक्षण प्रक्रिया बाकी है। केंद्र सरकार की ओर से इस साल से जीएनएम को खत्म करने की घोषणा की गई थी, जिसमें बीएससी नर्सिंग करवाई जानी है, लेकिन जम्मू कश्मीर में जीएनएम करवाने की योजना थी, इसके लिए ढांचे सहित अन्य प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। इसके बाद जीएनएम को अपग्रेड करके बीएससी नर्सिंग में बदल दिया गया है।