नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश के पांच हाईकोर्ट में नौ नये जजों की नियुक्ति को अधिसूचित किया है। इनमें चार को झारखंड हाईकोर्ट, दो को पटना व एक-एक को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया है। केंद्र की अधिसूचना के मुताबिक गौतम कुमार चौधरी, अंबुज नाथ, नवनीत कुमार और संजय प्रसाद को झारखंड हाईकोर्ट, नवनीत कुमार पांडेय और सुनील कुमार पवार को पटना हाईकोर्ट में दीपक कुमार तिवारी को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में, पुरुषेंद्र कुमार कौरव को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में और बसंत बालाजी को केरल हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया गया। दीपक कुमार तिवारी और बसंत बालाजी को दो साल की अवधि के लिए अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है जबकि शेष सात को स्थायी न्यायाधीश बनाया गया है।