दिल्ली के अस्पतालों में शुरू हुए ऑक्सीजन संयंत्र
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी के अस्पतालों में 27 पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र शुरू हो चुके हैं। इससे कोरोना की नई लहर का सामना करने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन अस्पतालों को इन संयंत्रों से 31 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने लोकनायक अस्पताल सहित तीन अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन किया। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि इन संयंत्रों की संयुक्त क्षमता 3.2 मीट्रिक टन (एमटी) है। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के भगवान महावीर अस्पताल में 1.80 मीट्रिक टन क्षमता के एक और पीएसए संयंत्र का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार की तैयारी तेज गति से चल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार संभावित तीसरी लहर से लड़ने के लिए कई सक्रिय उपाय कर रही है और दिल्ली में बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना उनमें से एक है।