दिल्ली सरकार बना रही है अत्याधुनिक सरकारी स्कूल
नई दिल्ली। अब तक स्कूल के खेल के मैदान में बास्केटबॉल, टेनिस, बॉलीबॉल तो खेलते हुए देखा होगा, लेकिन दिल्ली में जल्द ही एक सरकारी स्कूल की छत पर बच्चे यह खेल खेलते नजर आएंगे। दिल्ली सरकार देश का एक ऐसा अत्याधुनिक स्कूल तैयार कर रही है, जिसकी छत पर इन स्कूलों के लिए बास्केबॉल कोर्ट, टेनिस व बॉलीबॉल कोर्ट होगा। स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बनाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए दिल्ली सरकार ऐसा स्कूल बना रही है जो आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह लैस होगा। उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को मेहराम नगर में इस स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का शिलान्यास किया। 39.73 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह स्कूल एक साल के भीतर तैयार हो जाएगा। इस स्कूल की नई बिल्डिंग का डिजाइन बच्चों के संपूर्ण विकास को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल के शिलान्यास के अवसर पर कहा कि इस स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी ध्यान रखा जाएगा। स्कूल का डिजाइन इस तरह तैयार किया गया है, जिससे स्कूल की छत का भी पूरी तरह से उपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। स्कूल केवल शानदार बिल्डिंग से अच्छा नहीं बनता, बल्कि बच्चों व शिक्षकों की मेहनत से अच्छा बनता है। स्कूल में एक शानदार सेमी ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल भी तैयार किया जाएगा। स्कूल में 52 क्लासरूम के स्मार्ट क्लासरूम डिजिटल लर्निंग के लिए उपयोगी होंगे। सभी तकनीकों और संसाधनों से लैस 8 लैब बनाए जाएंगे। स्कूल में रेन-वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जैसे आधुनिक सुविधाएं स्थापित की जाएगी। स्कूल में 800 लोगों की क्षमता वाले एक ऑडिटोरियम के साथ साथ 1000 लोगों के बैठने की क्षमता वाले ओपन एम्फीथिएटर का भी निर्माण किया जाएगा। ऑडिटोरियम सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसका प्रयोग स्कूल में होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ बड़े कांफ्रेंस के लिए भी किया जा सकेगा। स्कूल में एक वर्ल्ड क्लास सेमी ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल तैयार होगा। विश्वस्तरीय इंडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज से लैस होगा। स्कूल बिल्डिंग में स्पोर्ट्स के लिए अलग से ब्लॉक तैयार किया जाएगा।