Kanwad Yatra: कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, क्यूआर कोड से होगी दुकानदारों की पहचान

Kanwad Yatra: आगामी 11 जुलाई से सावन मास की शुरुआत हो रही है. ऐसे में  इस महीने होने वाले कावड़ यात्रा को लेकर यूपी में तैयारियों जोरो सोरो से चल रही है. यूपी की योगी सरकार ने यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष सुरक्षा प्लान तैयार किया है. जिसके तहत यात्रा के प्रमुख रूट्स पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर शिविरों तक की विशेष व्यवस्था पर ध्‍यान केंद्रित किया जा रहा है.

बता दें कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों पर नाम मिलने के मामले में भी नई रणनीति अपनाई गई है. इस दौरान दुकानों पर दुकानदारों के नाम लिखने के बजाय दुकान का नाम लिखा जाएगा. वहीं, यदि कोई व्यक्तिगत तौर पर जानना चाहता है तो वह एप से जान सकेगा. इसके लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) ने प्रपत्र जारी कर दिया है.

हर दुकानदार को लगाना होगा ग्राहक संतुष्टि फीडबैक प्रपत्र

दरअसल, प्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्ग वाली दुकानों पर दुकानदार के नाम लिखने की बात कही गई है, हालांकि एफएसडीए के एक्ट में इसका कोई प्रावधान नहीं है. ऐसे में काफी प्रयासों के बाद भी इसका विकल्प नहीं मिला. ऐसे में विभाग ने नई रणनीति अपनाते हुए ग्राहक संतुष्टि फीडबैक प्रपत्र तैयार किया है, जिसके हर दुकानदार को लगाना अनिवार्य होगा.

क्यू आर कोड स्‍कैन करते ही मिलेगा ग्राहक का पूरा

इस प्रपत्र में में लाइसेंस नंबर, दुकान का नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी (यदि है तो) लिखा जाएगा. इसके अलावा, टोल फ्री नंबर और फूड सेफ्टी कनेक्ट एप के तहत क्यूआर कोड लगा है. ऐसे में क्यू आर कोड को स्कैन करते ही ग्राहक पूरा विवरण दे सकेंगे. इसमें दुकानदार के नाम से ही अन्य सभी विवरण भी सामने आ जाएंगे. ऐसे में ग्राहक फीडबैक दे सकेंगे.

इसे भी पढें:- दो दिनों में 26,800 से अधिक लोगों ने की अमरनाथ यात्रा, जम्मू में बढाई गई सुरक्षा व्यवस्था


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *