नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार भले ही कम हो गई हो, लेकिन रेल मंत्रालय यात्रियों को अभी किसी प्रकार की रियायत देने नहीं जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने कोरोना वायरस दिशा-निर्देशों को छह महीने के लिए या अगले निर्देश तक बढ़ा दिया है। रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे परिसर और ट्रेनों में बिना मास्क के पकड़े जाने पर 500 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। त्योहार का मौसम शुरू हो गया है और अपने गृहनगर जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। ऐसे में रेलवे कोई कोताही नहीं बरतना चाहता, जिससे कोरोना के मामले बढ़ें। इसी के मद्देनजर रेलवे सख्ती से कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराना चाहता है। इसी साल अप्रैल में भारतीय रेलवे ने स्टेशनों पर मास्क पहने जाने को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके तहत रेलवे परिसर में या ट्रेन के अंदर मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान किया गया था। भारतीय रेलवे ने उस दिशा-निर्देश को अगले छह महीने के लिए बढ़ा दिया था।