जम्मू-कश्मीर। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि कश्मीर पुलिस ने पुलिस कंट्रोल रूम में एक हेल्पलाइन स्थापित की है, जो इमरजेंसी के दौरान अल्पसंख्यकों तक मदद पहुंचाने के लिए है। किसी भी अल्पसंख्यक को कोई भी परेशानी है तो वह हेल्पलाइन नंबर 0194-2440283 डायल कर सकता है। पुलिस के इस प्रयास का अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा स्वागत किया गया है।
इस बीच कश्मीर घाटी में सुरक्षा कड़ी रही। सभी संवेदनशील स्थानों पर तैनाती बढ़ाने के साथ ही आने-जाने वालों की चेकिंग की जा रही है। टारगेट किलिंग की तह तक जाने के लिए घाटी के विभिन्न जिलों में दबिश जारी है। सात सौ से अधिक पत्थरबाजों, ओजीडब्ल्यू, जमात तथा तहरीक ए हुर्रियत के कै डर को पूछताछ के लिए उठाया गया है। एनआईए के अधिकारियों ने भी कई लोगों से पूछताछ की है। वहीं माइग्रेंट कॉलोनियों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। कुपवाड़ा के माइग्रेंट कॉलोनी का डीसी व एसएसपी ने दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने विस्थापितों से मुलाकात कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। कॉलोनीवासियों की मांग पर सोलर लाइट भी कालोनी में स्थापित की गई है।