भारत टी-20 विश्व कप का है प्रबल दावेदार: अरुण धूमल
हिमाचल प्रदेश। भारतीय क्रिकेट केंट्रोल बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि भारत की टीम इस बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है। आईपीएल में अधिकतर खिलाड़ी फॉर्म में आ चुके हैं। इंडिया की मजबूत टीम वल्र्ड कप में भाग ले रही है। बीसीसीआई कोषाध्यक्ष सोमवार को पांवटा में महिला क्रिकेट अकादमी के शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रमुख रमीज राजा का बयान अजीब और समझ से परे है। खेलों से मैत्री भावना, जीत का जज्बा और सौहार्द पैदा होता है। बीसीसीआई ये कभी नहीं चाहती कि किसी देश के खेलों को नुकसान पहुंचाया जाए। हमारा लक्ष्य किसी भी देश में क्रिकेट खेल को मजबूत करना रहा है। क्रिकेट में राजनीति नहीं लाना चाहते है। बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप भारत में करवाना चाहते थे। जिसमें धर्मशाला में भी मैच करवाने की योजना थी। लेकिन, कोविड-19 संक्रमण के तीसरी लहर की आशंका के चलते यूएई-ओमान में शिफ्ट किया गया। बीसीसीआई कोषाध्यक्ष ने सोमवार को पांवटा साहिब में क्रिकेट स्टेडियम के लिए चिंहित की गई भूमि स्थल का जायजा लिया। उन्होंने सिरमौर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी व महासचिव राजीव बब्बी को शीघ्र सभी औपचारिक्ताओं को पूरा करने के निर्देश दिए।