राजाजी टाइगर रिजर्व में एक और बाघ लाने की कवायद हुई तेज
उत्तराखंड। जिम काॅर्बेट टाइगर रिजर्व से राजाजी टाइगर रिजर्व एक और बाघ को जल्द ही लाया जाएगा। राजाजी टाइगर रिजर्व में बाघों को लाया जा सके इसके लिए टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। पहले चरण में एक बाघ और एक बाघिन को लाया जा चुका है। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के निर्देश पर पांच बाघ-बाघिन को लाया जाना है। देश में कोरोना संकट और फिर मानसून के दौरान अधिक बारिश होने की वजह से बाघों को चिह्नित करने व उन्हें राजाजी टाइगर रिजर्व लाए जाने की योजना पर रोक लग गई थी। कोरोना को लेकर स्थितियां सामान्य होने के साथ ही मानसून सीजन समाप्त होने के बाद एक बार फिर बाघों को लाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डीके सिंह ने बताया कि अभी तीन बाघों को लाना बाकी है। ऐसे में अब एक और बाघ को लाने की तैयारी है। उम्मीद है कि एक सप्ताह के भीतर बाघ को राजाजी टाइगर रिजर्व लाया जाएगा। टाइगर रिजर्व में फिलहाल 44 बाघ है जिसमें से 42 बाघ पूर्वी क्षेत्र में है। पश्चिमी क्षेत्र में सिर्फ दो बाघ हैं। ऐसे में टाइगर रिजर्व के पश्चिमी क्षेत्र में बाघों की संख्या बढ़ाने को लेकर वहां पांच बाघ लाए जाने हैं।