मतदान बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग लेगा अटल टनल का सहारा
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की तीन और लोकसभा की एक सीट पर हो रहे उपचुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग कई तरह की कवायद कर रहा है। इस क्रम में कुल्लू में रहने वाले लाहौल-स्पीति के लोगों की इस बार के मतदान में सहभागिता बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग पर्यटन विभाग की मदद लेगा। इसके तहत लोगों से संपर्क कर उन्हें मतदान के लिए कुल्लू से अपने घरों तक जाने के लिए कहेगा। साथ ही उन्हें यह भी कहा जाएगा कि वह घर जाने के दौरान अटल टनल रोहतांग के भी नजारे ले सकेंगे। दलील दी जाएगी कि अब उनके घर का रास्ता टनल की वजह से चार घंटे कम हो गया है। ऐसे में वे जरूर अपने मतदान के दायित्व को निभाएं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासू ने होटल पीटर हॉफ में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की छह कंपनी मिल गई हैं जिनमें से मंडी में दो, कुल्लू, शिमला, सोलन, चंबा, कांगड़ा में एक-एक कंपनी तैनात कर दी गई है। इन्हें अति संवेदनशील केंद्रों पर लगाने के साथ ही ईवीएम की सुरक्षा के लिए भी तैनात किया जाएगा। सीईओ ने आगे बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र के 50 फीसदी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग होगी। 400 सहायक मतदान केंद्रों के साथ कुल 2796 मतदान केंद्रों में से 1397 मतदान केंद्रों पर होगी लाइव वेब कास्टिंग भी की जाएगी। बताया कि कुल केंद्रों में से 48 नाजुक, 267 अतिसंवेदनशील और 2481 मतदान केंद्रों को सामान्य श्रेणी में रखा गया है।