मुंबई। भारत में छत पर सौर ऊर्जा उत्पादन की लागत दुनिया में सबसे कम है। एक वैश्विक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश में छत पर सौर ऊर्जा की उत्पादन लागत 66 डॉलर प्रति मेगावाट-घंटे है, जो चीन में थोड़ी ज्यादा 68 डॉलर की लागत आती है। इम्पीरियल कॉलेज लंदन और कोलंबिया विश्वविद्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार घरों, वाणिज्यिक व औद्योगिक प्रतिष्ठानों की छतों पर लगने वाले सौर पैनल की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। 2025 तक दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली कुल बिजली खपत का 49 फीसदी हिस्सा इसी तकनीक के जरिये पूरा किया जाएगा। भारत में भी छतों पर सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट लगाने की क्षमता 1.7 पेटावाट-घंटे प्रति वर्ष है, जो देश की मौजूदा खपत 1.3 पेटावाट-घंटे प्रति वर्ष से ज्यादा है। इस तकनीक से अमेरिका में सौर बिजली बनाने का खर्च 238 डॉलर प्रति मेगावाट-घंटे आता है, जबकि ब्रिटेन में यह 251 डॉलर प्रति मेगावाट-घंटे है।