Education: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने शैक्षणिक सत्र 2026 में क्लास 6 में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर आगे बढ़ाकर 27 अगस्त कर दिया है. इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 28 जुलाई तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर 13 अगस्त किया गया था. आवेदन ऑनलाइन वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय में कुल 75% सीटें ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए आरक्षित होती हैं, जबकि शेष 25% सीटों पर ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है.
कौन कर सकता है आवेदन?
उम्मीदवार केवल तभी एडमिशन के लिए पात्र होंगे अगर उनका जन्म 1 मई 2014 और 31 जुलाई 2016 दोनों तारीखों के बीच में हुआ हो, जो उम्मीदवार पहले ही किसी पिछले शैक्षणिक सत्र में कक्षा 5 पास कर चुके हैं या पढ़ चुके हैं, उन्हें किसी भी परिस्थिति में चयन परीक्षा के लिए आवेदन करने या उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- JNVST Class VI Registration 2026 के लिंक पर क्लिक करें.
- आवश्यक डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
- सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क जमा करें.
- फॉर्म सबमिट कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट रख लें.
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदन के लिए छात्र/ छात्रा का हस्ताक्षर.
- अभिभावक का हस्ताक्षर.
- छात्र या छात्रा की फोटो.
- माता-पिता और छात्र/ छात्रा द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ और स्कूल के हेडमास्टर द्वारा सत्यापित प्रमाण- पत्र.
- आधार कार्ड (यदि नहीं है तो मान्य कोई अन्य आवास प्रमाण पत्र).
- सक्षम सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी आधार विवरण/ निवास प्रमाण पत्र.
- आवेदन पोर्टल में अभ्यर्थी के मूल विवरण जैसे राज्य, जिला, ब्लॉक, आधार संख्या, APAAR आईडी, पेन नंबर आदि भी भरना होगा. ध्यान रखें कि सभी दस्तावेज JPG फॉर्मेट में होने चाहिए और वे 10KB से लेकर 100KB के बीच होने चाहिए.
कब होगी परीक्षा?
क्लास 6 में दाखिले के लिए होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा.
- पहला चरण: 13 दिसंबर 2025
- दूसरा चरण: 11 अप्रैल 2026
परीक्षा का आयोजन देशभर के अलग-अलग केंद्रों पर होगा.
परीक्षा का पैटर्न
- मानसिक क्षमता
- अंकगणितीय दक्षता
- भाषा कौशल
इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी से मिले उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन, 21 अगस्त को करेंगे नामांकन