इस वर्ष वायु प्रदूषण से मिल सकती है राहत
नई दिल्ली। इस साल पराली जलाने के मामलों में आई खासी कमी के चलते अक्टूबर के तीसरे हफ्ते तक दिल्ली सहित समूचे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) को वायु प्रदूषण से राहत मिलती दिख रही है। केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि इस बार बीते एक माह में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत पांच राज्यों में पराली जलाने के कुल 1,795 मामले ही सामने आए हैं जबकि पिछले साल इसी समय अवधि में 4,854 घटनाएं हुई थीं। वहीं दिल्ली और राजस्थान में पराली जलाने का कोई भी मामला सामने नहीं आया। आयोग के मुताबिक पराली जलाने के मामले पंजाब में 64.49 फीसदी, हरियाणा में 18.28 फीसदी और एनसीआर में शामिल उत्तर प्रदेश के आठ जिलों में 47.61 फीसदी घटे हैं। सीएक्यूएम का यह आंकड़ा एनसीआर और उससे जुड़े इलाकों के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा जारी प्रोटोकॉल पर आधारित है। आयोग ने 15 सितंबर से 14 अक्टूबर तक पराली जलाने को ले्कर की गई निगरानी के आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार की है। इसमें धान के अवशेष जलाने की घटनाएं और उनका सही समय पंजीकृत है।