पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां हुई तेज
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 25 अक्टूबर को प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर तैयारियां तेज हो गई हैं। शनिवार को सर्किट हाउस में महानगर के मंडल अध्यक्ष व मंडल पदाधिकारी, जिले के मंडल अध्यक्ष व मंडल पदाधिकारी एवं पार्षदों, जिला पंचायत सदस्यों, ब्लाक प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों की अलग-अलग बैठकें हुईं। इस दौरान पीएम की सभा में दो लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया। बैठक में भाजपा के प्रदेश सहप्रभारी सुनील ओझा एवं काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने सबकी जिम्मेदारी तय करते हुए जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों से 25-25 हजार लोगों को बुलाने की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि इस दौरान पीएम केंद्र सरकार की रिंगरोड से जुड़ी 65 हजार करोड़ की राष्ट्रीय परियोजना का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, अशोक चौरसिया, विद्या सागर राय, हंसराज विश्वकर्मा, महापौर मृदुला जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मोर्या, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, सुरेंद्र नारायण सिंह, डॉ अवधेश सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी, संतोष पटेल, दिलीप सिंह पटेल, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, राहुल सिंह, आलोक श्रीवास्तव, शैलेंद्र मिश्रा उपस्थित रहे।