दिल्ली में बिगड़ा किचन का बजट…
नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से परेशान दिल्लीवासियों की जेब पर अब सब्जियों का वजन भी भारी पड़ने लगा है। टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण रसोई का बजट बिगड़ गया है। ऐसे में बढ़ती महंगाई से लोग खासे परेशान हैं। गाजीपुर सब्जी मंडी के एक विक्रेता ने बताया कि थोक में टमाटर की कीमत 60 रुपये प्रति किलो है। लेकिन खुदरा बाजार तक पहुंचते-पहुंचते इसकी कीमत में आग लग जाती है। खुदरा बाजार में ये टमाटर 70-80 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहे हैं। उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से सब्जियों के उत्पादन पर असर पड़ा है। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रहीं कीमतें भी इसके मुख्य कारणों में से एक हैं। कई इलाकों में तो प्याज भी लोगों की आंखों से आंसू निकाल रहे हैं। कुछ समय पहले तक 25-30 रुपये किलो के रेट में बिकने वाला प्याज अब दुगनी कीमत में बिक रहा है। कई जगहों पर इसकी कीमत बढ़कर 60-70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।