हिंदी और संस्कृत से हकीकत बनेगा डीयू में पढ़ने का सपना
नई दिल्ली। किसी कारण 12वीं कक्षा में आपके बेहतर अंक नहीं आए हैं, लेकिन सपना दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से स्नातक करने का है तो हिंदी और संस्कृत विषय इसे हकीकत बना सकते हैं। इन विषयों के लिए डीयू के विभिन्न कॉलेजों में दाखिले के अवसर हैं। ऐसे में कम अंक वाले सभी श्रेणियों के विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। डीयू के अदिती महाविद्यालय में बीए ऑनर्स हिंदी पत्रकारिता में सामान्य वर्ग के लिए 69 व ओबीसी के लिए 67 फीसदी कटऑफ है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 68 फीसदी कटऑफ है। बीए ऑनर्स हिंदी में भारती कॉलेज में ओबीसी के लिए 75, अनुसूचित जनजाति के लिए 68 फीसदी कटऑफ है। दौलत राम कॉलेज में ओबीसी के लिए 78, अनुसूचित जाति के लिए 78 व अनुसूचित जनजाति के लिए 76 फीसदी कटऑफ है। डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज में सामान्य वर्ग के लिए 84, ओबीसी के लिए 78, अनुसूचित जनजाति के लिए 65, अनुसूचित जाति के लिए 74 फीसदी कटऑफ है। मोतीलाल नेहरू कॉलेज में ओबीसी के लिए 74.75 फीसदी कटऑफ है। बीए ऑनर्स संस्कृत पाठयक्रम के लिए भारती कॉलेज में सामान्य वर्ग के लिए 55, ओबीसी के लिए 53, दौलत राम कॉलेज में ओबीसी के लिए 58, अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 56 फीसदी कटऑफ है। देशबंधु कॉलेज में ओबीसी के लिए 61 व पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 45 फीसदी कटऑफ है। गार्गी कॉलेज में सामान्य वर्ग के लिए 66.50, ओबीसी के लिए 63.5, आईपी कॉलेज में सामान्य वर्ग के लिए 60, ओबीसी वर्ग के लिए 55, जानकी देवी कॉलेज में सामान्य वर्ग के लिए 45, ओबीसी के लिए 45 फीसदी कटऑफ है। लक्ष्मीबाई कॉलेज में सामान्य वर्ग के लिए 50 व ओबीसी के लिए 49 फीसदी कटऑफ है। मोतीलाल नेहरू कॉलेज में सामान्य वर्ग के लिए 60 व ओबीसी के लिए 56 फीसदी कटऑफ है। पीजीडीएवी कॉलेज में सामान्य वर्ग के लिए 54 और ओबीसी के लिए 51 फीसदी कटऑफ है।