नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में कल से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला जारी है। रविवार रुक-रुक कर बारिश होती रही और शाम को शुरू हुई बारिश देर रात से जारी है। दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश चल रही है। बारिश का स्वरूप मानसूनी है। देर से हो रही बारिश के कारण आज सवेरे सड़कों पर जाम की स्थिति होने की आशंका है। आज ही किसानों वे रेल-रोको आंदोलन का भी आह्वान किया है। यही नहीं दिल्ली-एनसीआर में हवा की चाल अब बिगड़ रही है। इसके खराब होने की आशंका है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली के अलावा बुलंदशहर, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मेरठ (यूपी) के अलग-अलग स्थानों पर मध्यम तीव्रता के साथ तेज बारिश होती रहेगी। विभाग के अनुसार गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पानीपत, मानेसर, भिवानी (हरियाणा) के आसपास और आसपास के इलाकों में मध्यम तीव्रता के साथ बारिश जारी रहेगी। रविवार को दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 298 दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले एक्यूआई 284 रहा था। वहीं, दोपहर दो बजे दिल्ली का एक्यूआई कुछ देर के लिए 339 तक पहुंच गया था जोकि बहुत खराब श्रेणी में माना जाता है। बारिश के कारण अगले 24 घंटे में हवा का स्तर औसत श्रेणी में पहुंच सकता है। इसके अगले दिन हवा का स्तर फिर खराब श्रेणी में पहुंचने की संभावना है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु मानक संस्था सफर इंडिया के मुताबिक बीते 24 घंटे में पड़ोसी राज्यों में 815 पराली जलाने की घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिनकी प्रदूषण में दो फीसदी हिस्सेदारी रही। हालांकि, इससे एक दिन पहले पराली जलने की प्रदूषण में 14 फीसदी हिस्सेदारी थी। सफर के अनुसार, पराली जलने की वजह से हवा में पीएम 2.5 का स्तर बढ़ा हुआ है। साथ ही हवा की रफ्तार और मिक्सिंग हाइट भी कम हो गई है, जिससे प्रदूषण अधिक दर्ज किया जा रहा है। रविवार को हवा की रफ्तार पूर्वी दिशा की ओर हो गई है। साथ ही बारिश की वजह से भी प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी। इससे सोमवार को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिल सकती है। बीते 24 घंटे में हवा में पीएम 2.5 का स्तर 152(बहुत खराब) व पीएम 10 का स्तर 240 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के मुताबिक रविवार को दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 298 रहा। वहीं एनसीआर के ग्रेटर नोएडा और नोएडा को छोड़कर बाकी शहरों की हवा बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। फरीदाबाद का एक्यूआई 312, गाजियाबाद क 310, गुरुग्राम का 332, ग्रेटर नोएडा का 244 व नोएडा का 288 एक्यूआई रहा।