जम्मू-कश्मीर। कश्मीर में ‘नॉन लोकल’ की हत्या को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय एवं सुरक्षा एजेंसियां बड़े आपरेशन की तैयारी कर रही हैं। बीते दिन सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे जम्मू पहुंच गए हैं। वे आतंकियों के खिलाफ कश्मीर घाटी में चल रहे आपरेशन का जायजा लेंगे। कश्मीर के विभिन्न इलाकों में हो रही नॉन लोकल की हत्या के मामलों के मद्देनजर वे सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों के साथ बैठक भी कर सकते हैं। दूसरी तरफ सीआरपीएफ डीजी एवं एनआईए प्रमुख का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे कुलदीप सिंह पहले से ही घाटी में मौजूद हैं। सूत्रों का कहना है कि कश्मीर के विभिन्न इलाकों में चल रहे ऑपरेशनों, पाकिस्तान के ओवर ग्राउंड वर्कर्स की तलाश, रेल पुल, पावर स्टेशन एवं जल विद्युत संयंत्रों की चौकसी को लेकर नई रणनीति बनाई जाएगी। संभव है कि इसके लिए घाटी में अतिरिक्त सुरक्षा बल उतारे जाएं।