मुंबई। भारतीय स्टार्टअप ने कैलेंडर वर्ष 2021 की तीसरी यानी जुलाई-सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड 10.9 अरब डॉलर (82.14 हजार करोड़ रुपये) की पूंजी जुटाई है। यह आंकड़ा 2020 की समान तिमाही के मुकाबले दोगुना और 2021 की दूसरी तिमाही से 41 फीसदी ज्यादा है। आलोच्य तिमाही में कुल 347 सौदे हुए। पीडब्ल्यूसी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मूल्य और मात्रा के लिहाज से सभी क्षेत्रों में पूंजी जुटाने की गतिविधियों में तेजी रही। फिनटेक, एडटेक और सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस (एसएएएस) निवेश के तीन प्रमुख क्षेत्र हैं, जिनकी कुल पूंजी में हिस्सेदारी करीब 47 फीसदी रही। अकेले फिनटेक क्षेत्र में 2021 की शुरुआती तीन तिमाहियों में रिकॉर्ड 4.6 अरब डॉलर का निवेश आया, जो 2020 के 1.6 अरब डॉलर से करीब तीन गुना ज्यादा है। सितंबर तिमाही में इस क्षेत्र में रिकॉर्ड 2.5 अरब डॉलर के कुल 53 सौदे हुए।