छोटे व्यापारियों को मिलेगा दो लाख रुपये का बीमा कवर…
हरियाणा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना की तर्ज पर छोटे व्यापारियों का प्रीमियम सरकार वहन करेगी। योजना के तहत दो लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। तोशाम को एक महीने में नगरपालिका का दर्जा दे देंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ अपने सरकारी आवास पर व्यापार प्रकोष्ठ के प्रतिनिधियों के सम्मेलन में यह जानकारी दी। बकौल मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तर्ज पर छोटे व्यापारियों के लिए मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना व बड़े व्यापारियों के लिए सामूहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना लागू की है। इसके लिए वित्त विभाग में अलग से एक प्रकोष्ठ बनाया है। व्यापारी व उद्योगपति एक भागीदार की तरह सरकार से मिलकर कार्य करते हैं। व्यापारी निश्चिंत होकर कारोबार करते रहें। वैश्विक स्तर पर जब किसी कारण से व्यापार में उतार चढ़ाव होता है तो जोखिमों से व्यापारियों को सावधान रहना चाहिए। बारिश के बावजूद मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम जारी रखा और हर जिले के प्रतिनिधि से संवाद किया। उन्होंने कहा, जिन प्रतिनिधियों के पास सुझाव हैं, वे लिखित में दें। उनके कार्यालय में कोई भी कागज रद्दी की टोकरी में नहीं फेंका जाता। पहले की सरकारों में ऐसा होता रहा होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।