नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए उर्वरक सब्सिडी को बढ़ाकर 28,000 करोड़ कर दिया। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में खाद के दाम बढ़े हैं, लेकिन किसानों को पहले की ही दर पर खाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में उर्वरकों की कीमतों में वृद्धि के बावजूद किसानों को उसी दर पर उर्वरक उपलब्ध कराने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लाभ के लिए यूरिया, डीएपी, एसएसपी, एनपीके उर्वरकों पर सब्सिडी बढ़ाई है।