Box office: प्रभास की लेटेस्ट रिलीज राजा साब टिकट खिड़कियों पर धमाल मचा रही है. हॉरर-कॉमेडी द राजा साब ने पहले दिन यानी गुरुवार के पेड प्रीव्यू में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाए हैं. इसी बीच 9 जनवरी को बाहुबली और कल्कि 2898एडी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले प्रभास की लेटेस्ट फिल्म द राजा साब रिलीज हो गई है, जिसका पहले दिन का कलेक्शन चर्चा में रहा. द राजा साब को प्रोड्यूस करने वाले द पीपल मीडिया फैक्ट्री ने जानकारी दी कि 112 करोड़ वर्ल्ड़वाइड ग्रॉस कलेक्शन के साथ हॉरर फैंटसी फिल्म की अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म द राजा साब बन गई है.
द राजा साब की दो दिन की कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, प्री रिलीज शोज से 9.15 करोड़ की कमाई के बाद पहले दिन द राजा साब ने 53.75 करोड़ की कमाई हासिल की थी, जिसमें तेलुगू में 47.15 करोड़, हिंदी में 6 करोड़, तमिल में 40 लाख, कन्नड़ में 10 लाख और मलयालम में 10 लाख की कमाई हासिल की थी. वहीं दूसरे दिन आंकड़ा 27.83 करोड़ रहा है. इसमें तेलुगू में 22.38 करोड़, हिंदी में 5.2 करोड़, तमिल में 15 लाख, कन्नड़ में 6 लाख, मलयालम में 4 लाख की कमाई फिल्म ने की है, जिसके बाद भारत में द राजा साब का नेट कलेक्शन 90.73 करोड़ हो गया है. इसमें 78.68 करोड़ तेलुगू में, 11.2 करोड़ हिंदी में, तमिल में 55 लाख, कन्नड़ में 16 लाख, मलयालम में 14 लाख की कमाई शामिल है. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई देखें तो 138.4 करोड़ फिल्म ने कमाए हैं.
द राजा साब के बारे में
पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ का लंबे समय से इंतजार था और आखिरकार यह फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म को मारुति दसारी ने डायरेक्ट किया है और इसे पीपल मीडिया फैक्ट्री और आईवीवाई एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है, जिसमें प्रभास के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, संजय दत्त और बोमन ईरानी जैसे कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. यह फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की गई है, ताकि देशभर में फैंस इसका आनंद ले सकें.
संजय दत्त ने बटोरी थी तारीफें
फिल्म द राजा साब में प्रभास के साथ निधि अग्रवाल लीड रोल में नजर आई हैं. साथ ही संजय दत्त ने भी इस फिल्म में एक दमदार किरदार निभाया है. कहानी में संजय दत्त ने अपनी दमदार एक्टिंग से खूब तारीफें भी बटोरी हैं. साथ ही प्रभास के दादा जी का किरदार निभाया है. संजय दत्त के साथ जरीना बहाव ने भी अपनी दमदार एक्टिंग से काफी तारीफें बटोरी हैं. अब द राजा साब लगातार साउथ से लेकर नॉर्थ सिनेमाघरों में अपना दबदबा बरकरार रखे हुए है.
द राजा साब’ की कहानी
फिल्म की कहानी के मुताबिक, राजू उर्फ राजा साब (प्रभास) अपनी दादी गंगा मां (जरीना वहाब) के साथ गांव में रहता है. उसकी दादी अक्सर उसके दादा कनकराजू (संजय दत्त) को याद करती है, जो कि एक चोर की तलाश में लापता हो गए. एक दिन अचानक राजू को अपने दादा के हैदराबाद में होने की खबर मिलती है. वहां पहुंचने पर उसका सामना अपने दादा से जुड़ी खौफनाक और हैरतअंगेज हकीकत से होता है. साथ ही उसे पता लगता है कि उसकी दादी देवनगर साम्राज्य की राजकुमारी हैं. दादी और दादा से जुड़ी पहेलियों को सुलझाने की खातिर वह घने जंगल में स्थित अपने दादा की भूतिया हवेली में पहुंचता है, जहां उसका मुकाबला भूत बन चुके अपने दादा से होता है.
इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा, पुष्प अर्पित कर बजाया डमरू