नई दिल्ली। गूगल ने एक लंबे इंतजार और तमाम लीक्स के बाद पिक्सल सीरीज के अपने दो नए स्मार्टफोन Pixel 6, Pixel 6 Pro को लॉन्च कर दिया है। Pixel 6, Pixel 6 Pro के लिए गूगल ने स्नैपचैट के साथ साझेदारी की है और दोनों फोन में ‘Quick Tap to Snap’ फीचर दिया गया है। इस फीचर की मदद से पिक्सल फोन के यूजर्स को स्नैपचैट के लिए शॉर्टकट मोड मिलेगा। साथ ही अलग से एक ऑग्युमेंट रियलिटी (AR) लें मिलेगा। Pixel 6, Pixel 6 Pro फोन में Magic Eraser नाम से एक टूल दिया गया है जिसकी मदद से किसी भी फोटो में मौजूद अनचाहे सब्जेक्ट को डिलीट किया जा सकेगा। Pixel 6 और Pixel 6 Pro दोनों पिक्सल फोन में गूगल ने खुद का प्रोसेसर इस्तेमाल किया है जिसे Tensor नाम दिया गया है। इसमें बेहतर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग दी गई है। दोनों फोन के साथ आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 12 मिलेगा। Pixel 6, Pixel 6 Pro price की कीमत:- Pixel 6 की शुरुआती कीमत 599 डॉलर यानी करीब 45,000 रुपये है, जबकि Pixel 6 Pro की शुरुआती कीमत 899 डॉलर यानी करीब 67,500 रुपये है। Pixel 6 किंडा कोरल, सोर्टा सीफोम और स्टॉर्मी ब्लैक कलर में, जबकि Pixel 6 Pro को क्लाउडी व्हाइट, सोर्टा सनी और स्टॉर्मी ब्लैक शेड्स में खरीदा जा सकेगा। भारत में दोनों फोन की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। Pixel 6 की स्पेसिफिकेशन:- Google Pixel 6 में एंड्रॉयड 12 है। इसके अलावा डुअल सिम सपोर्ट है जिसमें से एक ई-सिम है। फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। पैनल OLED है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट है। फोन में Tensor प्रोसेसर, 8 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। Pixel 6 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.85 है। इसी लेंस के साथ वाइड एंगल का सपोर्ट है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है। रियर कैमरे के साछ लेजर डिटेक्ट ऑटोफोकस (LDAF) और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.0 है। कनेक्टिविटी के लिए फोनमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन के साथ प्री-लोडेड लाइव ट्रांसलेट की भी सुविधा है। इसमें 4614mAh की बैटरी है जिसके साथ 30W की वायर और 21W की वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन से किसी दूसरे फोन को भी चार्ज किया जा सकेगा। फोन का वजन 207 ग्राम है।