तीसरी कटऑफ के आधार पर डीयू में दाखिले की अंतिम तिथि आज

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए जारी तीसरी कट ऑफ का बृहस्पतिवार को अंतिम दिन है। इस कट ऑफ में दाखिले के लिए छात्रों को चार दिन मिले हैं। इस कट ऑफ में दाखिले का आंकड़ा 53 हजार से अधिक होने की संभावना है। इस कट ऑफ में दाखिले के लिए एक दिन बाकी है बावजूद कई कॉलेजों में कुल सीटों से अधिक दाखिले हो चुके हैं। इस कट ऑफ के आधार पर छात्र शनिवार (23 अक्तूबर) शाम पांच बजे तक फीस का भुगतान कर सकते हैं। तीसरी कट ऑफ के दाखिले समाप्त होने के बाद सोमवार(25 अक्तूबर) को स्पेशल कट ऑफ जारी की जाएगी। इस कट ऑफ में दाखिले के लिए छात्रों को केवल दो दिन ही दिए जाएंगे। जिसकेआधार पर 26 व 27 अक्तूबर को दाखिला लिया जा सकेगा। इस कट ऑफ में उन्हीं छात्रों को दाखिला मिलेगा, जो तीन कट ऑफ में से किसी भी कट ऑफ में दाखिला नहीं ले सकें हैं। यह तभी संभव होगा जब कॉलेज में कोर्स की सीट खाली होंगी। वहीं दाखिले की स्थिति पर नजर डालें तो अब तक कुल 1,61,024 आवेदन किए जा चुके हैं। इसमें से 52, 029 छात्रों ने फीस का भुगतान कर दाखिल लिया है। तीसरी कट ऑफ में बुधवार शाम 6 बजे तक 10,558 दाखिले कॉलेज प्रिंसिपल ने मंजूर किए हैं। जिस तरह से दाखिले की रफ्तार है उससे संभावना जताई जा रही है कि शनिवार तक दाखिला लेने वालों की संख्या 53 हजार से अधिक पहुंच जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *