जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पीडीडी (विद्युत विकास विभाग) को आगामी सर्दियों के सीजन में शहरी क्षेत्रों में 12 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर बिजली आपूर्ति बहाल करना सुनिश्चित बनाने को कहा है। सभी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को निर्धारित समय के भीतर पूरा किया जाए। बिजली वितरण की वर्तमान क्षमता को बढ़ावा देने के लिए चालू बिजली परियोजनाओं को पूरा किया जाए। किसी भी सरकारी अधिकारी का उदासीन रवैया अस्वीकार्य होगा। उपराज्यपाल ने बारामुला का दौरा कर विकास परिदृश्य की समीक्षा की। इस दौरान 18 शिक्षा जोन में किंडरगार्टन का ई उद्घाटन किया गया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सभी लाभार्थी उन्मुख योजनाओं की 100 फीसदी कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाने को कहा। जनता की शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए नियमित रूप से सार्वजनिक आउटरीच गतिविधियों को तेज किया जाए। जिला कैपेक्स योजना और अन्य महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा में उपायुक्त को समय-समय पर परियोजनाओं की निगरानी करने को कहा। जीएमसी बारामूला के शैक्षणिक और प्रशासनिक ब्लॉक को नवंबर के अंत तक पूरा किया जाए। जिले में बिजली वितरण की वर्तमान क्षमता को बढ़ाने के लिए अमरगढ़, शीरी और डेलिना ग्रिड स्टेशनों के उन्न्यन को निश्चित समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए। शीतकालीन सत्र में ट्रांसफार्मर का पर्याप्त स्टाक रखा जाए। पीएमजीएस वाई परियोजनाओं के निष्पादन में देरी को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधीक्षण अभियंता को कार्यमुक्त किया गया था। इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से डडीसी अध्यक्ष, सदस्य पीआरआई, यूएलबी के प्रतिनिधि मिले।