भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच के दौरान सुरक्षा रहेगी चुनौती
जम्मू-कश्मीर। टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच होगा। इसे लेकर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। दोनों देशों के बीच पूर्व में हुए मैचों पर नजर डालें तो साफ दिखता है कि कई जगहों पर दो समुदाय के बीच विवाद हो जाता है। आरएस पुरा, राजोरी, किश्तवाड़ समेत कई जगहों पर ऐसा हो चुका है। लिहाजा इसे देखते हुए मैच के दिन सुुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। क्योंकि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह पहला मैच होगा। जानकारी के अनुसार मैच को लेकर जोश में किसी समुदाय को लेकर कोई बात न हो। इसके लिए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। मैच के दौरान सीमा पर भी अलर्ट किया गया है। क्योंकि मैच के बाद सीमा पर भी तनाव की स्थिति रहती है। वर्ल्ड कप के दौरान भारत ने हर बार पाकिस्तान को मात दी, जिसके चलते पाकिस्तान ने बौखलाहट में आकर कई बार मैच के बाद सीमा पर फायरिंग भी की है।