आतंकी गतिविधियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट
जम्मू-कयमीर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आतंकी गतिविधियों को देखते हुए सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। शहर में कई स्थानों पर नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों की संदिग्धों पर पैनी नजर है। आतंकियों की साजिशों से निपटने और उनके खात्मे के लिए कई जगहों पर नए सिक्योरिटी बंकर भी स्थापित किये गए हैं। इन बंकरो में 24 घंटे जवानों की तैनाती रहेगी। डीजी बीएसएफ पंकज कुमार सिंह एलओसी पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने तंगधार, कुपवाड़ा और बांदीपोरा में अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया। बीएसएफ कमांडरों द्वारा सुरक्षा स्थिति और तैयारियों के बारे में उन्हें जानकारी दी गई। इस दौरान अधिकारियों और जवानों के बातचीत के बाद उन्होंने जवानों के साहस की सराहना की। किसी भी घटना के लिए सतर्क रहने का आह्वान किया। उधर अनुच्छेद-370 व 35-ए हटने के बाद आज से शुरू हो रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पहले जम्मू-कश्मीर दौरे पर जम्मू और श्रीनगर में सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ ही ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है।दौरे के तहत शाह श्रीनगर से शारजाह के लिए विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही लाभार्थी सम्मेलन में विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों व पंचायत प्रतिनिधियों से रूबरू होंगे।प्रदेश में टारगेट किलिंग की घटनाओं को लेकर उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के साथ ही जम्मू में सभा को संबोधित करेंगे। जम्मू आईआईटी में नए ब्लॉक का उद्घाटन भी करेंगे।