उत्तराखंड। उत्तराखंड में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद आई आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंच गई है। दो दिवसीय भ्रमण पर पहुंची इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम ने शनिवार को पिथौरागढ़ पंहुचकर क्षति का जायजा लिया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर यहां पहुंची पांच सदस्यीय टीम ने चार धाम प्रोजेक्ट के अंतर्गत पिथौरागढ़ से घाट तक निर्मित ऑल वेदर रोड समेत पीएमजीएसवाई के अंतर्गत निर्मित सड़कों और जिले के विभिन्न क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लिया। टीम ने जिलाधिकारी और सड़क निर्माण विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा से हुई क्षति की जानकारी ली और पूरा ब्यूरो तलब किया। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने टीम को क्षति के बारे में जानकारी दी।