वाराणसी। दीपावली से ठीक पहले बनारस के विकास को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी आएंगे। करीब डेढ़ घंटे के वाराणसी दौरे में पीएम मोदी पांच हजार 190 करोड़ की 28 विकास परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। इस दौरान देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए 65 हजार करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का भी शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी सिद्धार्थ नगर से हेलीकॉप्टर से सीधे वाराणसी के मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से रूबरू होने के लिए सोमवार को नवनिर्मित रिंग रोड फेज-2 के किनारे स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पूर्वांचल से वाराणसी की कनेक्टिविटी मजबूत करने वाली रिंग रोड, वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण सहित 28 परियोजनाएं लोकार्पित करेंगे। यहां बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब एक बजे वाराणसी पहुंचेंगे और जनसभा स्थल से ही ढाई बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।