हैदराबाद। देश को नवंबर अंत तक एक और कोरोना रोधी वैक्सीन ‘कोर्बेवैक्स’ मिल जाएगी। इस टीके को बना रही हैदराबाद की बॉयोलॉजिकल ई लिमिटेड की एमडी महिमा डेटला ने सोमवार को बताया कि कंपनी शुरुआत में इसके 10 करोड़ डोज तैयार कर रही है। अमेरिका के अंतर्राष्ट्रीय विकास वित्त निगम के साथ वित्तीय करार के मौके पर पत्रकारों से चर्चा में महिमा डेटला ने कहा कि वर्तमान में तैयारी की जा रही खुराकों को हिमाचल प्रदेश के कसौली स्थित सेंट्रल ड्रग्स लैबोरेटरी में नियामक परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।