हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की एक और विधानसभा की तीन सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में चुनाव प्रचार बुधवार की देर शाम छह बजे बंद हो जाएगा। इसके साथ ही अंतिम दिन के लिए सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के स्टार प्रचारक व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जुब्बल कोटखाई क्षेत्र में गरजेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करसोग में प्रचार करेंगे। वहीं कांग्रेस की ओर से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला अर्की में प्रचार करेंगे। बुधवार शाम छह बजे के बाद मतदान के दिन से पहले तक प्रत्याशी चार समर्थकों के साथ बिना किसी शोर-शराबे के डोर टू डोर संपर्क कर सकेंगे। वहीं, इस अवधि के दौरान प्रिंट मीडिया में किसी तरह के प्रचार के लिए प्रत्याशियों को जिला स्तर पर बनी निगरानी कमेटी से प्री सर्टिफिकेशन कराना होगा। बुधवार से पोलिंग पार्टियां भी रवाना होना शुरू हो जाएंगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासु ने बताया कि प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों को पहले ही आदर्श आचार संहिता के अनुरूप व्यवहार करने के लिए कहा जा चुका है। सीईओ ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की अनुपालना में 30 अक्टूबर को निर्धारित मतदान दिवस पर एक निश्चित अवधि में किसी भी प्रकार के ओपिनियन पोल या अन्य किसी भी प्रकार के मत सर्वेक्षण के प्रकाशन अथवा प्रसारण पर शनिवार सुबह तक रोक रहेगी।