नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय मेंनवंबर-दिसंबर में शुरु होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं एक बार फिर से ओपन बुक एग्जाम (ओबीई) मोड में होंगी। कोरोना की स्थिति नियंत्रण में होन के कारण ऑफलाइन परीक्षाओं करए जाने की अटकलें लग रही थी। इन अटकलों पर विराम लगाते हुए परीक्षा शाखा ने परीक्षाएं ऑनलाइन ही कराए जाने का फैसला किया है। जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। परीक्षाओं को लेकर डेटशीट भी जारी कर दी गई है। दिल्ली विश्वविद्यालय परीक्षा शाखा डीन प्रो डी.एस रावत ने बताया कि कैंपस अभी प्रैक्टिकल कक्षाओं केलिए पचास फीसदी क्षमता के साथ ही खोला गया है। डीयू में अधिकतर छात्र बाहरी राज्यों से पढने आते हैं, कोरोना महामारी केबाद से वह अपने गृह शहरों में हैं। ऐसे में ऑफलाइन परीक्षाएं कराना संभव नहीं है। लिहाजा इस बार भी परीक्षाएं ऑनलाइन ही ओबीई मोड में कराई जाएंगी। परीक्षाएं 30 नवंबर से शुरु होंगी। परीक्षा के पैटर्न में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। नवंबर में होने वाली परीक्षा किस माध्यम से होगी, इसको लेकर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं थी। लेकिन अब प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। डीयू का कहना है कि भविष्य में यदि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से छात्रों को बुलाने को लेकर कोई छूट मिलेगी तभी ऑफलाइन केसंबंध में विचार किया जाएगा। मालूम हो कि कोरोना महामारी केबाद से डीयू में परीक्षाएं ओबीई मोड में ही हो रही हैं। इसकेतहत परीक्षा देते समय छात्र अपने नोट्स की सहायता ले सकते हैं। परीक्षा पोर्टल से ही छात्रों को प्रश्न पत्र डाउनलोड करने होंगे और उत्तरपुस्तिका की स्कैनकॉपी भेजनी होगी।