1.87 लाख युवाओं ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए किया आवेदन
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 1334 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए बीटेक और एमबीए जैसी प्रोफेशनल डिग्रीधारकों ने भी आवेदन किया है। बड़ी संख्या में ऐसे आवेदन आएं हैं। जिनमें आवेदकों के पास पीजी की भी डिग्री है। डेढ़ साल बाद हो रही इस भर्ती में युवाओं का जोर इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि यह अकेली भर्ती होती है जो डायरेक्ट होती है। हालांकि इसमें रिवाइज वेतनमान जरूर आठ साल बाद मिलेगा लेकिन सुरक्षित नौकरी की वजह से भी युवाओं में इसे लेकर क्रेज हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार इस बार की भर्ती में आए 1.87 लाख आवेदन अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं। लेकिन रिकॉर्ड आवेदन के पीछे दो प्रमुख कारण हैं। जिनमें पहला है कि भर्ती करीब डेढ़ साल बाद हो रही है और दूसरी प्रमुख वजह यह है कि युवाओं को भर्ती में शामिल होने के लिए आयु सीमा में दो साल की छूट दी गई है। इसकी वजह से ज्यादा संख्या में युवा आवेदन करने के लिए पात्र बन गए हैं। फिलहाल पुलिस मुख्यालय आए हुए आवेदनों की जिलावार छंटनी शुरू कर दी है। अब छंटनी के बाद 8 नवंबर से जिलावार भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो जाएगी।