पठानकोट-पपरोला रेल ट्रैक पर दौड़ीं चार ट्रेनें
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा घाटी की लाइफ लाइन पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक पर पठानकोट से पपरोला तक सोमवार से चार अप और डाउन ट्रेनों की आवाजाही शुरू हुई। उल्लेखनीय है कि इस महत्वपूर्ण रेलवे ट्रैक पर तीन माह से अधिक समय से रेलों की आवाजाही बंद थी। पठानकोट से ज्वालामुखी रोड तक तीन ट्रेनें ही अप और डाउन कर रही थीं। गत शुक्रवार और शनिवार को रेलवे विभाग ने इंजनों का ट्रायल लेने के बाद ट्रैक के ओके होने पर सोमवार से विभाग ने इस ट्रैक पर चार ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी। ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने से ट्रैक के आसपास और सैकड़ों गांवों के हजारों लोगों को किफायती और कम समय में यात्रा का लाभ मिलेगा। सोमवार को पठानकोट से पपरोला के लिए चार ट्रेनें शुरू हो गईं। पपरोला से पठानकोट के लिए पहली ट्रेन 7 बजकर 10 मिनट, दूसरी सवा 9 बजे, तीसरी दोपहर दो बजकर 10 मिनट और चौथी ट्रेन शाम 4 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी। इसी प्रकार पठानकोट से पपरोला के लिए पहली ट्रेन सुबह 6 बजे, दूसरी ट्रेन 8:45 बजे, तीसरी ट्रेन 9 बजकर 50 मिनट और चौथी ट्रेन दोपहर 1 बजे रवाना होगी।