जरूरतमंदों के लिए दिल्ली में खुले तीन बुक बैंक
नई दिल्ली। दक्षिणी निगम ने पश्चिमी दिल्ली में एक बेहतर पहल की है। यहां निगम ने तीन बुक बैंक खोले हैं, जहां आकर लोग अपनी अतिरिक्त किताबें रख सकते हैं। जरूरतमंद लोग यहां से इन किताबों को लेकर पढ़ सकते हैं। दिल्ली में इस तरह का पहला प्रयोग है। निगम ने कहा है कि यह प्रयोग सफल रही तो इस तरह के और बुक बैंक अन्यजगहों पर भी स्थापित किए जाएंगे। जनकपुरी डी ब्लॉक में सर्वोदय कन्या विद्यालय के सामने पंडित विष्णु दत्त मार्ग पर पहला बुक बैंक खोला गया है। दूसरा बुक बैंक जनकपुरी सी ब्लॉक में साईं बाबा मंदिर मार्ग पर स्थापित किया गया है। जबकि तीसरी बुक बैंक सुभाष नगर के राजौरी अपार्टमेंट में खोला गया है। सोमवार को पश्चिमी क्षेत्र वार्ड समिति की उपाध्यक्ष किरण चोपड़ा, असिस्टेंट कमिश्नर मनीष मीणा, सुप्रिमटेंड इंजीनियर राजीव कुमार जैन और निगम के दूसरे अधिकारियों ने बुक बैंक का उद्घाटन किया। राजीव कुमार जैन ने बताया कि पश्चिमी क्षेत्र में दो जगहों पर नेकी की दीवार बनाई गई है। ताकि यहां से जरूरतमंदों को कपड़े, जूत-चप्पल और बच्चों के लिए खिलौने मिल सकें। इसी तरह इस पहल के तहत जरूरतमंद लोगों को किताबें दिलाने की कोशिश है। तीनों बुक बैंकों पर सोमवार को कुछ किताबें रखी गई हैं। उम्मीद है दिल्ली के नागरिक दक्षिणी निगम की इस बेहतर मुहिम में सहयोग करेंगे।