गोवा एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारा गया इस्राइली विमान
गोवा। बैंकॉक से तेल अवीव जा रहे इस्राइल की एल अल एयरलाइंस के एक विमान को सोमवार की सुबह गोवा एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा। उड़ान के दौरान अचानक विमान का फ्यूल लीक होने की सूचना देने वाला इंडिकेटर चालू हो गया था। यह देखते ही पायलट ने गोवा में आपात स्थिति में उतरने की इजाजत मांगी। गोवा एयरपोर्ट के निदेशक गगन मलिक ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की सुबह करीब चार बजे इस्राइली विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। इस्राइली बोइंग 787 विमान में सवार सभी 250 यात्री मंगलवार शाम को वैकल्पिक विमान से तेल अवीव के लिए रवाना हुए। मलिक ने बताया कि इस्राइली विमान के पायलट ने देखा कि बोइंग 787 विमान का ईंधन रिसाव संकेतक (फ्यूल लीक इंडिकेटर) चालू हो गया था। इसलिए उसे प्रोटोकॉल के अनुसार इससे प्रभावित इंजन को बंद करना पड़ा और आपात लैंडिंग की इजाजत मांगनी पड़ी। इसके बाद गोवा एयरपोर्ट ने आपात लैंडिंग की अनुमति दी।