छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने जा रही है रेलवे…

नई दिल्‍ली। दिवाली और छठ महापर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने जा रही है। रेलवे का कहना है कि बिहार और यूपी के रेल यात्रियों के लिए काफी मदद मिलेगी। साथ ही इससे यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ कम की जा सकेगी और लोगों को कंफर्म टिकट मिल सकेगी। मौजूदा ट्रेनों के अलावा कुछ और पूरी तरह से आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा। इन ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। ट्रेन संख्या 09461 उधना-दानापुर त्योहार स्पेशल ट्रेन दिनांक 08.11.2021 और 15.11.2021 को उधना से 20.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 00.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09462 दानापुर-उधना त्योहार स्पेशल दिनांक 10.11.2021 और 17.11.2021 को दानापुर से 07.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.05 बजे उधना पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा स्टेशनों पर रूकेगी। ट्रेन संख्या 01626 जम्मूतवी-कटिहार त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 07.11.2021 को किया जाएगा। यह ट्रेन जम्मूतवी से 12.00 बजे प्रस्थान कर छपरा, हाजीपुर, बरौनी के रास्ते अगले दिन 21.45 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी में 01625 कटिहार-जम्मूतवी त्योहार स्पेशल का परिचालन दिनांक 08.11.2021 को किया जाएगा। यह ट्रेन कटिहार से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 10.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *