विधानसभा चुनाव-2022: युवा मतदाता और महिलाएं तय करेंगी कौन बनेगा उत्तराखंड का सरताज
उत्तराखंड। इस बार के विधानसभा चुनाव में एक ओर जहां युवा अपनी सरकार का रुख तय करेंगे तो दूसरी ओर महिलाएं भी लगभग बराबरी से नई सरकार चुनेंगी। निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी मतदाताओं के आंकड़ों पर गौर करें तो यह स्थिति स्पष्ट हो जाती है। दरअसल प्रदेश में अभी कुल 78 लाख 46 हजार मतदाता हैं। इनमें 40 लाख 87 हजार 18 पुरुष और 37 लाख 58 हजार 730 महिला मतदाता हैं। यानी करीब बराबरी की संख्या में महिलाएं इस बार नई सरकार चुनेंगी। वहीं अगर आयु वर्ग के हिसाब से वोटरों की संख्या देखें तो पता चलता है कि इस बार 18 से 39 आयु वर्ग वालों का पलड़ा काफी भारी है। राजनीतिक दलों को इन्हें रिझाने के लिए खास योजना बनानी होगी। 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 46,765 मतदाता, 20 से 29 आयु वर्ग के कुल 15 लाख 90 हजार 828 मतदाता और 30 से 39 आयु वर्ग के कुल 21 लाख 93 हजार 801 मतदाता हैं। यानी 18 से 39 आयु वर्ग के कुल 38 लाख 31 हजार 394 मतदाता हैं। वहीं, अन्य आयु वर्ग में यह आंकड़ा अपेक्षाकृत कम है।