इस बार मिलेगी नई सुविधा, 80 वर्ष से अधिक आयु वाले घर से दे सकेंगे वोट
उत्तराखंड। प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में इस बार 80 से अधिक आयु वर्ग, दिव्यांग और कोविड संदिग्ध मतदाता अपने घर से ही वोट दे सकेंगे। इसके लिए निर्वाचन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि प्रदेश में 80 से अधिक आयु वर्ग के कुल एक लाख 65 हजार 113 मतदाता हैं, जबकि 53,900 दिव्यांग मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाएगी। इससे पहले अल्मोड़ा के उप चुनाव में इसे आजमाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट देने वालों को फार्म 12-डी के साथ आवेदन करना होगा। जो लोग कोविड के संदिग्ध हैं, अस्पताल में भर्ती हैं या क्वारंटीन हैं, वह भी पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। बीएलओ उनके घर तक जाएंगे और 12-डी फार्म उपलब्ध कराएंगे। इसके बाद इस तरह की जितनी भी आवेदन आएंगे, उन्हें आरओ के पास जमा करना होगा। सभी आवेदनों की जांच के बाद एक सूची तैयार की जाएगी। सभी को चुनाव से पहले पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे सभी वोटरों की सूची सभी राजनीतिक दलों को भी उपलब्ध कराई जाएंगी। कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी की निगरानी में सभी ऐसे मतदाताओं से पोस्टल बैलेट एकत्र किए जाएंगे। यह पूरी प्रक्रिया विधानसभा चुनाव से पहले ही संपन्न होगी।