प्रदेशभर के किसान अब लगवा सकेंगे बोरवेल…
हिमाचल प्रदेश। प्रदेशभर के किसान अब दोबारा बोरवेल लगवा सकते हैं। राज्य में 22 अक्टूबर 2018 के बाद बोरवेल नहीं लग रहे थे। हाईकोर्ट ने ग्राउंड वाटर रेगुलेशन, कंट्रोल एंड मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत बनाए गए नियमों और नीतियों का अवलोकन करने के आदेश विभाग को दिए थे। इनका अध्ययन करने के बाद विभाग ने इन नियमों में संशोधन किया है। अब दोबारा से किसानों को बोरवेल लगाने की सुविधा दे दी गई है। प्रदेश ग्राउंड वॉटर अथारिटी ने 16 अगस्त 2021 से इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। अब किसान सालभर में कभी भी आवेदन कर सकते हैं। पूर्व में किसान ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते थे। लेकिन अब महज ऑनलाइन ही आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे। वहीं गत वर्ष जिन भी किसानों ने ऑफलाइन आवेदन किया है, उन्हें भी जमा की हुई राशि वापस की जाएगी और उन्हें भी दोबारा ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पिछले वर्ष किसानों ने पांच-पांच हजार रुपये की राशि बोरवेल लगवाने के लिए ड्राफ्ट के रूप में जमा करवाई थी। लेकिन बोरवल पर रोक के कारण किसानों के बोरवेल नहीं लग पाए हैं।
ऐसे में ग्राउंड वॉटर अथारिटी विभाग इन किसानों के रुपये भी वापस कर रहा है, जिससे यह किसान भी ऑनलाइन आवेदन कर सकें। कोई भी व्यक्ति खेती, उद्योग व अन्य कार्यों के लिए बोरवेल लगवा सकता है। बोरवेल लगाने से मैदानी क्षेत्रों के किसानों की पानी की समस्या हल हो जाती है और किसान समय समय पर अपनी फसलों को पानी उपलब्ध करवा सकता हैं। इससे मैदानी क्षेत्रों के सैकड़ों किसानों को लाभ मिलेगा। किसानों के लिए दोबारा बोरवेल लगाने की सुविधा दे दी गई है। इससे संबंधित अधिसूचना 16 अगस्त 2021 को जारी कर दी गई है। किसान एचपीआईपीएच की वेबसाइट पर जाकर अमरजिन डॉट कॉम ऑप्शन पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।