बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट की अनिवार्यता हुई खत्म
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल में अब वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। लोग सीधे अस्पताल में जाकर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा सकेंगे। इसके साथ ही सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट और 24 घंटे की रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी है।