लाहौल में पर्यटक बिना रुकावट के कर सकेंगे बर्फ का दीदार
हिमाचल प्रदेश। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की लाहौल घाटी में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। यहां की प्राकृतिक वादियों को निहारने के लिए रोजाना देश-विदेश से पर्यटक पहुंच रहे हैं। वहीं अटल टनल पार कर लाहौल पहुंचने वाले पर्यटक अब बिना रूकावट के घाटी की बर्फीली वादियों का आनंद ले सकेंगे। कुछ दिनों पूर्व जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायत सिस्सू के शाशिन में बैरियर लगा दिया था। जिसके चलते पर्यटक घाटी में प्रवेश नहीं कर पा रहे थे। शाशिन से आगे पर्यटकों को आने की अनुमति न देने का स्थानीय लोगों ने विरोध जताया था। इसके अलावा पर्यटकों को बिना रोके प्रवेश देने के लिए नव नियुक्त जिला परिषद अध्यक्ष अनुराधा से मिलकर बैरियर हटाने की मांग की। गौरतलब है कि सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष के आग्रह पर पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने बैरियर हटाने के निर्देश जारी किए।अब पर्यटक लाहौल-स्पीति की वादियों को बेरोक टोक निहार सकेंगे। अनुराधा राणा ने कहा कि उन्होंने लोगों की मांग पर बैरियर को हटाने का आग्रह किया गया था। उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि शाशिन से बैरियर को हटा दिया गया है। अब पर्यटक बर्फ के दीदार के लिए ग्रांफू और दारचा तक जा सकेंगे।प्रदेश में 12 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज होने से ठंडक बढ़ने के आसार और बढ़ गए हैं। रविवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 2.9 और मनाली व कल्पा में 2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ गई है। सोमवार को प्रदेश भर में मौसम साफ रहा।सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 30.0, सुंदरनगर में 27.1, बिलासपुर में 27.0, कांगड़ा में 25.9, मंडी-हमीरपुर में 25.4, चंबा में 25.3, भुंतर में 24.4, सोलन में 24.2, नाहन में 23.0, धर्मशाला में 21.2, शिमला में 18.6, मनाली में 16.4, कल्पा में 15.8, डलहौजी में 14.2 और केलांग में 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।