नई दिल्ली। माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर इस साल सबसे प्रभावशाली शख्सियत का तमगा प्रसिद्ध अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट को मिला है। सोमवार को जारी हुई ट्विटर पर 50 सबसे प्रभावशाली लोगों की इस सूची में दूसरा स्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला है। इसके अलावा महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को इस सूची में 35वां स्थान मिला है। क्रिकेट खिलाड़ी तेंदुलकर इस सूची में प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेता ड्वेन जॉनसन उर्फ दि रॉक, लियोनार्डो डि कैप्रियो और अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा से भी आगे हैं। यह रैंकिंग कंज्यूमर इंटेलीजेंस कंपनी ब्रांडवॉच की ओर से किए गए एक सालाना अध्ययन में दी गई है। ब्रैंडवॉच कंपनियों को उनके ब्रांड की ऑनलाइन मौजूदगी का विश्लेषण करने के लिए जानकारी व साधन प्रदान करने के लिए सोशल मीडिया डाटा का उपयोग करता है।