वर्ष 2047 तक दिल्ली को शीर्ष वैश्विक शहरों में शुमार करने का है लक्ष्य

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व 2047 तक दिल्ली शीर्ष वैश्विक शहरों में शुमार होगी। दिल्ली डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (डीडीसीडी) और सीआईआई की महत्वपूर्ण बैठक में बुधवार को सरकार के संकल्प के बारे में जानकारी दी गई। दिल्ली एट द रेट 2047 विषय पर आधारित कार्यक्रम में डीडीसीडी के उपाध्यक्ष जस्मीन शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली को आधुनिक और बेहतर शहर बनने की कल्पना की है। दिल्ली के सभी प्रमुख लोगों के सहयोग से ऐसा संभव होगा। डीडीसीडी ने दिल्ली एट द रेट 2047 प्लेटफॉर्म बनाया है। कार्यक्रम में शामिल सीआईआई दिल्ली के उपाध्यक्ष और जेके सीमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकरी माधव सिंघानिया ने दिल्ली सरकार की मंशा की सराहना की। उन्होंने उपस्थित सदस्यों से दिल्ली एट द रेट 2047 पोर्टल पर साइन अप करने की अपील की। कार्यक्रम में एपीजे सत्या और श्रवण समूह के आदित्य बेरलिया ने उद्यमशीलता और कौशल विकास परियोजनाओं में अपनी रुचि व्यक्त की। केवी अय्यर एंड कंपनी के पार्टनर श्रीवत्स गोपालकृष्णन ने भी युवा रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से संबंधित परियोजनाओं में रुचि दिखाई। इंटर ग्लोब एंटरप्राइजेज की कार्यकारी उपाध्यक्ष रागिनी चोपड़ा ने पर्यावरण और पर्यटन से संबंधित परियोजनाओं में उत्साह दिखाया। सीआईआई दिल्ली एमएसएमई पैनल के संयोजक और सेवेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राहुल चौधरी ने सभी सदस्यों को दिल्ली एट द रेट 2047 के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली को विश्व स्तरीय राजधानी बनाने के लिए सबको साथ आने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *