जम्मू-कश्मीर। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में सहकारिता आंदोलन को कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थों के लिए जानबूझ कर कमजोर किया। इस महत्वपूर्ण आंदोलन को पटरी से उतार दिया, लेकिन प्रदेश सरकार अब इसकी जड़ों को मजबूत करेगी। सरकार प्रत्येक पंचायत में प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों की संख्या बढ़ाएगी। इससे ग्रामीण जीवन स्तर में व्यापक सुधार होगा। महिलाओं व युवाओं के नए सहकारी संगठन के विकास के प्रति भी सरकार प्रयासरत है। बता दे कि यह बात उन्होंने 68वें सहकारिता सप्ताह के उद्घाटन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि सहकारिता आंदोलन जमीनी स्तर तक पहुंचे। प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि महिलाओं व युवाओं के नए संगठन अस्तित्व में आएं। इनके लिए सरकार मदद भी करेगी, ताकि यह पुष्पित हो सकें। उन्होंने कहा कि सरकार का नए कृषि सहकारी समितियों के जरिये कृषि और उससे संबद्ध क्षेत्रों के विकास पर जोर है।