कानपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की 52 विधानसभा सीटों पर जीत के लिए बिगुल फूंकने शहर आएंगे। वे 23 नवंबर को होने वाले बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में शामिल होंगे। इसे लेकर पार्टी की क्षेत्रीय और जिला इकाइयों की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सबसे पहले कानपुर साउथ नौबस्ता पुरानी मौरंग मंडी में बनाए गए पार्टी के नए क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। क्षेत्रीय कार्यालय से ही वह कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के कई नवनिर्मित कार्यालयों का भी ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। इसके बाद निराला नगर स्थित रेलवे मैदान में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के बूथ पदाधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में सभी 52 विधानसभा क्षेत्रों के 22 हजार 143 बूथ अध्यक्षों के शामिल होने की संभावना है। विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का यह पहला कानपुर दौरा बताया जा रहा है। बूथ सम्मेलन और कार्यालय उद्घाटन को लेकर पार्टी की तरफ से कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है।